
तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट यानी वेंकट राजा का 18 जुलाई को निधन हो गया। फिश वेंकट पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे। लेकिन वहां फिश वेंकट को बचाया नहीं जा सका और बीती रात उनकी मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!किडनी फेल होने की वजह से हो रहा था ईलाज
53 वर्षीय फिश वेंकट पिछले कई महीनों से किडनी फेल होने से काफी परेशानी में थे लगातार स्वास्थ्य गिरता जा रहा था। उनका डायलिसिस चल रहा था और हाल ही में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने हैदराबाद के एक अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।
प्रभास ने की थी मदद
फिश वेंकट के मुश्किल वक्त में बाहुबली स्टार प्रभास उनकी मदद को आगे आए थे। प्रभास ने फिश वेंकट के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए की मदद करने का भरोसा दिया था। इसकी जानकारी खुद फिश वेंकट की बेटी श्रावंती ने मीडिया को दी थी। इसके बाद श्रावंती ने तेलुगु सिनेमा के बाकी स्टार्स से भी मदद करने की अपील की थी। श्रावंती ने चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर सरीखे सुपरस्टार्स से मुश्किल वक्त में फिश वेंकट की मदद करने की अपील की थी।
हास्य किरदारों की वजह से मशहूर हुए
फिश वेंकट एक मशहूर कॉमेडियन थे। उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार पर्दे पर निभाए। वो कॉमेडियन के अलावा कई फिल्मों में निगेटिव रोल में भी नजर आए। वो तेलुगु इंडस्ट्री में एक जाना-पहचाना चेहरा थे। हैदराबाद में जन्मे फिश वेंकट ने साल 2000 के दशक की शुरुआत में फिल्म ‘कुशी’ से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। उन्होंने ‘आदी’, ‘बनी’, ‘अदूर’, ‘गब्बर सिंह’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। फिश वेंकट हाल ही में ‘स्लम डॉग हसबैंड’, ‘नरकासुर’ और ‘कॉफी विद अ किलर’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा और नागार्जुन सरीखे कई बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है। उनके काम को हमेशा सराहा जाएगा उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है