
Opening Day Collection (Net India):
लगभग ₹20 करोड़ नेट — शुरुआती अनुमान बताते हैं, ₹19–21 करोड़ की रेंज में रही यह कमाई कर चुकी है जो कि काफी अच्छी कही जा सकती है शुरुआती दिनों में ऐसी कमाई इस फिल्म के सराहनीय होनें के प्रमाण देते हैं
डेब्यू एक्टर्स के लिए यह एक रिकॉर्ड है:
Ahaan Panday और Aneet Padda की यह पहली फिल्म बनी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली — लगभग ₹20 करोड़ के साथ जो नए रिकॉर्ड बना दिया है।
2025 की टॉप-4 ओपनिंग्स में शामिल:
Koimoi की रिपोर्ट के अनुसार, यह 2025 की चौथी सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग बन गई है, Chhaava, Sikandar, Housefull 5 जैसे बड़े बजट की फिल्मों के बाद Republic World+8Koimoi+8Navbharat Times+8।
म्यूज़िक + ट्रेंडिंग लव टेल की वजह से जबरदस्त रिस्पॉन्स:
दर्शकों ने खास तौर पर इसके साउंडट्रैक को पसंद किया — विशेषकर टाइटल ट्रैक — जो पहले ही हिट हो चुका था